टिहरी जिले के देवप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 पर बछेलीखाल के समीप एक बस सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 05 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है, पांचों व्यक्तियों को एंबुलेंस द्वारा सीएससी देवप्रयाग ले जाया गया है।
1 thought on “टिहरी:- बस सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त, 5 व्यक्ति घायल”