देहरादून 15 मई, राजस्थान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीकर के भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अपने युवा मोर्चा के दौरान कार्यकाल की यादगार पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द ही युवा नेतृत्व की सरकार भाजपा बनाऐगी। इस मौके पर मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भी खिलाई।
इस अवसर पर उनके साथ यशपाल गुर्जर, संजय खीमड़, सुरेन्द्र मूढ, रामनिवास गुर्जर, सुमित गोयल, समीर चौधरी, सौरभ शर्मा, आशुतोष सैनी आदि उपस्थित रहे।

I visited multiple sites however the audio feature
for audio songs present at this web page is actually marvelous.