केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आमजन को काफी राहत दी है।

उत्तराखंड

केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है। इससे अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसा तो डीजल सात रुपये सस्‍ता हो जाएगा। देहरादून में पेट्रोल 94 रुपये 23 पैसे तो डीजल 90 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अभी देहरादून में पेट्रोल के दाम 103 रुपये 73 पैसे हैं।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 9.50 एवं 7.00 प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है। इस जनहितकारी निर्णय के लिए आपका हृदयतल से आभार माननीय प्रधानमंत्री जी।

उत्तराखंड में पेट्राल और डीजल के दामों की गई थी कटौती

उत्‍तराखंड में सरकार ने पांच नवंबर 2021 को पेट्रोल व डीजल की कीमत में कटौती कर जनता को राहत दी थी। तब भाजपा सरकार ने पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और घटा दी गई। वैट में कुल सात रुपये कम किए गए थे। वहीं, डीजल पर भी वैट दो रुपये कम किया गया था।

Social Media Share

4 thoughts on “केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आमजन को काफी राहत दी है।

  1. Pingback: buôn lậu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *