उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के दूसरे सत्र का फैसला विधानसभा सचिवालय के लिए कुछ चौंकाने वाला है। इसकी वजह राज्य सभा के चुनाव का कार्यक्रम माना जा रहा है।
दरअसल, विधायी एवं संसदीय विभाग ने सात जून से सत्र आहूत करने का निर्णय लिया है, लेकिन 10 जून की तारीख राज्य सभा चुनाव के लिए तय की गई है। 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी।
विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राज्य सभा के चुनाव के लिए देहरादून विधानसभा का स्थान तय है। इसकी पूर्व सूचना भारत के निर्वाचन आयोग को दी जा चुकी है। इसमें किसी भी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। यानी राज्यसभा का चुनाव भराड़ीसैंण विधानसभा में नहीं कराया जा सकता।
यदि मतदान की स्थिति पैदा होती है तो मुख्यमंत्री व मंत्री से लेकर सभी विधानसभा सदस्यों को मतदान के लिए देहरादून आना पड़ेगा। अभी कांग्रेस ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह राज्य सभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी या नहीं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि संगठन पार्टी प्रभारी और पार्टी आलाकमान से चर्चा के बाद ही प्रत्याशी उतारे जाने का निर्णय लेगा।
पांचवीं विधानसभा के दूसरा सत्र कितने दिन का होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आम तौर पर बजट सत्र चार से पांच दिन का होता है। सात जून से सत्र की शुरुआत होगी। चूंकि राज्यपाल का अभिभाषण पहले ही हो चुका है, इसलिए सरकार पहले ही दिन बजट पेश कर सकती है। इसके बाद बजट विभागवार चर्चा कराकर इसे पारित करा देगी।
एक बार फिर विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार से नहीं होगी। यह दिवस मुख्यमंत्री के विभागों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर का होता है। इस सत्र से वित्त मंत्री के विभागों के प्रश्नों के जवाब भी इसी दिन दिए जाने हैं। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सात जून से शुरू होना विस सत्र मंगलवार से शुरू होगा।
8 thoughts on “Rajya Sabha Election:- उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के दूसरे सत्र का फैसला विधानसभा सचिवालय के लिए कुछ चौंकाने वाला है।”