कुछ दिन पहले केदारनाथ पहुंचे एक यात्री के अपने कुत्ते के पंजों से मंदिर परिसर में स्थापित नंदी की मूर्ति को स्पर्श कराया था। इस पर माहौल गर्मा गया। बाद में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पुलिस को तहरीर दी।
मंदिर समिति का कहना था कि यात्री के इस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। मामले की जांच चल रही है।
रुद्रप्रयाग के एसपी आयूष अग्रवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और कुत्ते को भगवान नंदी की मूर्ति को छूकर पूजा कराने की घटना के संबंध में पुलिस जांच चल रही है।
17 thoughts on “बाबा के दर पर बेजुबान…….अब चल रही है मामले कि जांच”