कुमाऊं में खुलेगी चिप्स फैक्ट्री

उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम करने के लिए 3 महीने का टास्क दिया है.
साथ ही कुमाऊं में आलू के चिप्स की फैक्ट्री खोलने की बात कही है.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने अपने आवास पर उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम करने के लिए 3 महीने का टास्क दिया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लगातार इंडस्ट्रीज फ्रेंडली माहौल तैयार किया जा रहा है. उत्तराखंड में उद्योगों पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यह हर लागत के उद्योग पर दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिल पैकेज को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है, जिससे कि उत्तराखंड में एक स्वस्थ उद्योग वातावरण का निर्माण होगा और इससे उत्तराखंड में उद्योगों को लेकर एक नया उछाल मिलेगा.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने कहा कि पिछले दो सालों से हम कोरोना महामारी के चलते उद्योग के क्षेत्र में काफी पिछड़ गए हैं. अब हमें दोबारा उसकी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए अपनी पॉलिसियों में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है, जिसको लेकर उन्होंने साफ तौर से इशारा दिया कि वह उद्योग के अनुकूल माहौल बनाने के लिए सारे प्रयास करेंगे.

चंदन राम दास ने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊ के चंपावत, अल्मोड़ा जैसे कई पर्वतीय इलाकों में आलू की पैदावार को लेकर यह अनुभूति की गई कि यहां पर चिप्स की फैक्ट्री के लिए अनुकूल आलू है. इसको लेकर वह इन क्षेत्रों में आलू की पैदावार को उचित बाजार देने के लिए चिप्स की फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू करेंगे. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को एक जिला दो प्रोडक्ट के कॉन्सेप्ट पर काम करने के लिए निर्देशित किया है.

Social Media Share

4 thoughts on “कुमाऊं में खुलेगी चिप्स फैक्ट्री

  1. Pingback: Sanook99
  2. Pingback: Infographics
  3. Pingback: โอเล่777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *