उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की और से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड से खाली हो रही एक राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है.

ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है. इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे.
उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की और से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 24 मई से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही 31 मई तक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 1 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 3 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. साथ ही 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे तक मतगणना की जाएगी.

Social Media Share

12 thoughts on “उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की और से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

  1. Pingback: here
  2. Pingback: y2k168
  3. Pingback: Plinko
  4. Pingback: ufa777
  5. Pingback: 1win
  6. Pingback: แทงหวย
  7. Pingback: 電子 菸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *