आज मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBS Academy Mussoorie) में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. राजनाथ सिंह सुबह करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे.
मसूरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का सोमवार यानी आज मसूरी दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBS Academy Mussoorie) के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
उसके बाद दिन में करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे. मसूरी में रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
आज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाने वाले मार्ग पर जेपी बैंक से किंक्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक तक जीरो जोन रहेगा. एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
7 thoughts on “रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.”