देहरादून जनपद में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। यहां दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू के 20 मामले आ चुके हैं, जबकि प्रदेश में 45 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
देहरादून के अलावा पौड़ी गढ़वाल में 19 और हरिद्वार व नैनीताल में डेंगू के तीन-तीन मामले आए हैं। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही डेंगू से राज्य में कोई मौत भी नहीं हुई है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि शुक्रवार को 29 वर्षीय महिला और 47 वर्षीय एक पुरुष में डेंगू की पुष्टि हुई है। महिला का चारधाम अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि पुरुष जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भर्ती है। दोनों की स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया कि डेंगू संभावित व प्रभावित सभी क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
नगर निकाय, छावनी परिषद, आशाएं आपसी समन्वय बनाकर डेंगू की रोकथाम के लिए जुलाई से लगातार अभियान चला रहे हैं। जिसके अंतर्गत जनसामान्य को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन, दवा का छिड़काव व फागिंग की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें। बच्चों को पैंट व पूरी आस्तीन की कमीज पहनाकर स्कूल भेजें।
3 thoughts on “देहरादून जनपद में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है”