पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट : धामी

देहरादून/मसूरी

ल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमरानी बांध घोषणा नहीं है, यह हमारा संकल्प है। जमरानी बांध परियोजना लगभग स्वीकृत हो गई है। लखवाड़ बांध परियोजना की निविदा से जुड़ा कार्य प्रारंभ हो गया है।

इसकी निविदा प्रकाशित होने वाली है। इसके बाद जमरानी बांध की निविदा आएगी। ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए हल्द्वानी में बाईपास भी बनेगा। एचएमटी की 44 एकड़ जमीन में मिनी सिडकुल स्थापित किया जाएगा। धामी रानीबाग बलियानाला पर बने टू लेन पुल के उद्घाटन समारोह के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्टरी की 44 एकड़ जमीन उन्हें देने के लिए तैयार हो गई है। इसके एवज में 72 करोड़ रुपया जमा करना है। इस जमीन पर मिनी सिडकुल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से वह जितनी बार मिले उन्होंने जमरानी बांध परियोजना के लिए कहा। वह जमरानी बांध को लेकर जलशक्ति मंत्री से भी मिले थे। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना को लगभग स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इसकी निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए बाईपास स्वीकृत हो गया है। रुद्रपुर में भी बाईपास स्वीकृत हो गया है। कुमाऊं से गढ़वाल को जोड़ने वाले शिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-जौलजीबी मार्ग को भी स्वीकृति मिल चुकी है।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का विशेष लगाव उत्तराखंड से है। उन्होंने पर्वतीय जिलों को कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए 4जी के 1202 टावर स्वीकृत किए हैं। जल्द ही भारत नेट के तहत छह हजार गांवों को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा। सरकार ने मानसखंड कॉरिडोर बनाने का संकल्प लिया है। सभी पौराणिक मंदिरों को इससे जोड़ा जाएगा।
धामी ने कहा कि हल्द्वानी से देहरादून अभी पांच दिन ट्रेन जाती है जिसे सात दिन चलाने का अनुरोध रेल मंत्री से किया गया है। जल्द सातों दिन हल्द्वानी से देहरादून ट्रेन चलेगी। कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की नदियां और जलस्रोत सूख रहे हैं। इन्हें पुनर्जीवित करने के लिए नीति आयोग को सुझाव दिए गए हैं। साथ ही भारत सरकार से नदियों और जल स्रोतों क पुनर्जीवित करने के लिए योजना बनाने का अनुरोध किया है।
पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यही से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होंगी। कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन की अड़चन आ रही थी जिसे दूर कर लिया गया है।
सरकारी कार्यालय में सोमवार को नहीं होगी मीटिंग
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को सरकारी कार्यालयों, सचिवालय में कोई मीटिंग नहीं होगी। कहा कि अधिकारी 10 से 12 बजे तक दफ्तर में बैठेंगे और जनता की समस्या सुनेंगे।
2025 में उत्तराखंड देश के टॉप राज्य में होगा शामिल
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में राज्य रजत जयंती दिवस मनाएगा। उस समय तक उत्तराखंड को देश के टॉप राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी विभागों से कहा है कि वह राज्य को टॉप राज्यों में शामिल करने के लिए योजना बनाकर लाएं।
भर्ती घोटाले में किसी को नहीं बख्शेंगे
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्ती घोटाला चर्चाओं में है। कहा कि सरकार इस मामले की जांच करा रही है। भर्ती घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। चाहे उसके हाथ कितने भी लंबे क्यों न हो। धामी ने कहा कि दरोगा भर्ती घोटाला भी उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी जा रही है। कहा कि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत 1064 में कर सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Social Media Share

4 thoughts on “पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट : धामी

  1. Pingback: link dultogel
  2. Pingback: som777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *