उत्तराखंड में मदरसों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की नितांत आश्यकता है। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्तियों की जांच की बात कही है, साथ ही बोर्ड मदरसों के सर्वे बात भी कह रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में भी मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं, इसलिए उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की आवश्यकता है।
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए प्रदेश में मदरसों का सर्वे जरूरी बताया है।
3 thoughts on “उत्तराखंड में मदरसों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है।”