देहरादून के मालदेवता में सोमवार देर रात नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान पांच युवक नदी में ही टापू पर फंस गए।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित निकाला।
जानकारी के अनुसार, देर रात सिटी कंट्रोल रूम की ओर से एसडीआरएफ को कुछ युवकों के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी। एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पांच युवक टापू पर फंसे थे।
उन्होंने बताया कि गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर देहरादून, कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी- मंदाकिनी विहार, रायपुर, प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून, सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष, मनोज कुमार पुत्र सोमपाल, 23 वर्ष, मालदेवता नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान वे नदी में भी चले गए। लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और वे वहीं फंस गए।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने रस्सी के सहारे युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
When someone writes an popst he/she retainss the inage off a
user iin his/her brain that how a user cann bee aware off it.
Therefore that’s why this post iss great. Thanks!
I’m extremely impressed together with your writing skills and also with the format on your blog. Is that this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one today!