अग्निपथ योजना के तहत आयोजित भर्ती रैली में कम लंबाई की वजह से लैंसडौन और रुद्रप्रयाग तहसील के युवा मात खा गए। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में रात के दो बजे प्रवेश करते ही युवाओं की लंबाई नापी गई।
उन्हें लोहे के फ्रेम से गुजारा गया तो सैकड़ों युवा फ्रेम की ऊंचाई तक पहुंच ही नहीं पाए। दौड़ पूरी करने के बावजूद शारीरिक परीक्षण में लंबाई की बारीकी से जांच में भी कई युवकों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
अग्निवीर सेना भर्ती रैली के चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की तीन तहसीलों के 5122 युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में दौड़ लगाई। भर्ती के लिए 5928 युवाओं ने पंजीकरण कराया, 806 युवा नहीं पहुंच पाए।
23 अगस्त को पौड़ी जिले की कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील के युवाओं की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जाएगी।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने अग्निवीर भर्ती की दौड़ में 300 की बजाय 150 युवाओं को दौड़ाने की मांग की है।
परिषद ने कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती को लेकर युवकों को छूट देने की मांग की है। कार्यालय को भेजे पत्र में परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए लंबाई एवं सीने की चौड़ाई के मानकों को पूर्व भर्ती रैलियों के समान रखने की भी मांग की। संवाद
भर्ती होने के लिए 163 सेमी ऊंचाई का मानक तय किया गया है। मात्र एक सेंटीमीटर लंबाई कम होने पर उन्हें शारीरिक परीक्षण में बाहर कर दिया गया।
– प्रदीप सेमवाल
भर्ती के लिए तय मानक के अनुसार ऊंचाई मात्र एक सेंटीमीटर कम रह गई। इस लिए अग्निवीर बनने का सपना पूरा नहीं हो सका।
5 thoughts on “अग्निपथ योजना के तहत आयोजित भर्ती रैली में कम लंबाई की वजह से लैंसडौन और रुद्रप्रयाग तहसील के युवा मात खा गए।”