उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर बड़े अधिकारी पर गिराई गाज। क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम लेकर विभाग को करता रहा गुमराह। 3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी अपने ही हस्ताक्षर से निकाल ली 3 महीने की सेलरी।
हरिद्वार आईटीआई में नहीं ज्वाइन करने और सीएम और मंत्री को गुमराह करने पर सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई।सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल की लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने सस्पेंड कर लिया बड़ा फैसला। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जारी किया सस्पेंड का आदेश।
4 thoughts on “क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड।”