जानें सभी राशियों का राशिफल, कर्क वृश्चिक और मकर राशि वाले रखें ये हिसाब, आज इन 3 राशि वालो को रखना होगा खास ध्यान

My Blog Uncategorized भारत विदेश सोशल मीडिया वायरल

Rashifal: आज का दिन बहुत ही विशेष है. ग्रहों की चाल मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित कर रही है. 29 जून को किस राशि वाले को लाभ और किसके हिस्से में हानि आ रही है. ये जानने के लिए आइए जानते हैं आज का संपूर्ण राशिफल।

मेष- कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारी और ओहदा दोनों ही बढ़ने की संभावना है, ऐसे में नेतृत्व के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार करें. कारोबार करने वाले लोगों को नए काम में हाथ नहीं डालना चाहिए, नुकसान हो सकता है, जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें. युवा आलस्य को दूर कर लक्ष्य हासिल करने में डट जाएं. घर में कोई पारिवारिक विवाद है तो खुद पहल कर उसे निपटाने की कोशिश करें, अवश्य समाधान निकलेगा. बच्चे ध्यान रखें ठंडी चीजों से बचें. यदि गला ज्यादा खराब हो तो डॉक्टर की सलाह लें और निर्देशों का पालन करें. आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त होने वाला है.

वृष- दफ्तर में शुभचिंतकों की सलाह को पूरी तन्मयता से सुनें और विवेक अनुसार बुद्धि का इस्तेमाल करना लाभप्रद होगा. आपकी मृदुल वाणी ही कारोबार बढ़ाने वाली है, ग्राहकों से प्यार से बात करें. युवाओं को अपनी सोशल नेटवर्किंग और बढ़ाना चाहिए, आपकी आर्थिक परेशानियां जल्द ही दूर होगी. प्रयास जारी रखें. जीवनसाथी से टकराव हो सकता है, इसलिए शांत रहकर हालात बिगड़ने से रोकें, कभी कभी शांत रहना भी समाधान होता है. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें, किसी तरह के इंफेक्शन की आशंका है, पुराने दोस्तों से मिलने का मन हो रहा है तो इंतजार क्यों, मिल आइए या अपने यहां बुलाएं.

मिथुन- सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे इसलिए जो भी काम उठाएं पूरी शिद्दत से जुड़कर निपटाएं, सफलता मिलनी तय है. जो कारोबारी खानपान के कारोबार से जुड़े हैं, उनको आज अच्छा मुनाफा हो सकता है. पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी नौकरी की तैयारी में खुद को तन मन से लगाएं, सफलता के आसार हैं, सामान्य ज्ञान मजबूत रखने की जरूरत है. परिवार में जो भी बुजुर्ग हैं, आज कुछ समय उनके पास बैठिए, और उनकी सेवा करिए. हेल्थ को लेकर एलर्जी संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहना चाहिए, दवाएं लेते समय उनकी एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. सामाजिक क्षेत्र में किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो वहां कुछ अधिक देर रहिए.

कर्क- ऑफिस में आपके ही सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन आप परेशान न हों, आपको किसी की बुराई में नहीं पड़ना चाहिए. कारोबारियों को चाहिए कि वह काम की प्रायोरिटी तय कर लें, उन कामों को पहले निपटाएं जिनका संबंध उनके लाभांश से हो. युवाओं को अधिक घूमने की जरूरत नहीं है. वाहन धीरे चलाएं ताकि चोट चपेट से बचे रहें. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों को धन लाभ होगा. अपनों के बीच प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा. स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें वर्ना दिक्कत में पड़ सकते हैं. जरूरतमंद व्यक्ति यदि मदद की मांग करता है तो मदद अवश्य करें.

मिथुन- सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे इसलिए जो भी काम उठाएं पूरी शिद्दत से जुड़कर निपटाएं, सफलता मिलनी तय है. जो कारोबारी खानपान के कारोबार से जुड़े हैं, उनको आज अच्छा मुनाफा हो सकता है. पढ़ाई कर चुके विद्यार्थी नौकरी की तैयारी में खुद को तन मन से लगाएं, सफलता के आसार हैं, सामान्य ज्ञान मजबूत रखने की जरूरत है. परिवार में जो भी बुजुर्ग हैं, आज कुछ समय उनके पास बैठिए, और उनकी सेवा करिए. हेल्थ को लेकर एलर्जी संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहना चाहिए, दवाएं लेते समय उनकी एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. सामाजिक क्षेत्र में किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो वहां कुछ अधिक देर रहिए.

कर्क- ऑफिस में आपके ही सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन आप परेशान न हों, आपको किसी की बुराई में नहीं पड़ना चाहिए. कारोबारियों को चाहिए कि वह काम की प्रायोरिटी तय कर लें, उन कामों को पहले निपटाएं जिनका संबंध उनके लाभांश से हो. युवाओं को अधिक घूमने की जरूरत नहीं है. वाहन धीरे चलाएं ताकि चोट चपेट से बचे रहें. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों को धन लाभ होगा. अपनों के बीच प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा. स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें वर्ना दिक्कत में पड़ सकते हैं. जरूरतमंद व्यक्ति यदि मदद की मांग करता है तो मदद अवश्य करें.

सिंह- इस राशि के लोगों को सहयोगी या कर्मचारी के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए, व्यर्थ की बहस आपको शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. कारोबार में जरूरत से ज्यादा माल डंप न करें, मांग और आपूर्ति का आकलन करने के बाद ही स्टॉक रखें. युवाओं को करियर पर फोकस करना चाहिए, यही जरूरी है. मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, उनकी दवाएं खत्म हो गई हों तो लाकर दें. मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना चाहिए, खानपान और दवा का ध्यान रखते हुए सुबह शाम थोड़ा टहलें. दूसरों के विवाद में आपको उलझने की क्या जरूरत है, आप क्यों कोई मामला अपने ऊपर लेना चाहते हैं.

सिंह- इस राशि के लोगों को सहयोगी या कर्मचारी के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए, व्यर्थ की बहस आपको शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. कारोबार में जरूरत से ज्यादा माल डंप न करें, मांग और आपूर्ति का आकलन करने के बाद ही स्टॉक रखें. युवाओं को करियर पर फोकस करना चाहिए, यही जरूरी है. मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, उनकी दवाएं खत्म हो गई हों तो लाकर दें. मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना चाहिए, खानपान और दवा का ध्यान रखते हुए सुबह शाम थोड़ा टहलें. दूसरों के विवाद में आपको उलझने की क्या जरूरत है, आप क्यों कोई मामला अपने ऊपर लेना चाहते हैं.

कन्या- कन्या राशि के लोग आज मेहनत करने के लिए तैयार रहें, यह बात न सोचें कि सेलरी कम है और काम ज्यादा लिया जाता है, क्योंकि आपके लिए अवसर आने वाला है. खुदरा व्यापारियों के लिए आज के दिन अच्छा मुनाफा लेकर आने वाला है. युवा वर्ग के लोगों पर उनके उच्च अधिकारियों का प्रेशर रह सकता है, उन्हें रोज की अपेक्षा कुछ अधिक काम करना पड़ेगा. जिनका जन्मदिन है, उन्हें परिजन खास उपहार दे सकते है, जन्मदिन परिवार के लोगों के साथ मनाएं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इस मौसम में तला मसालेदार भोजन करने से दूर ही रहें. कुसंगति किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए.

तुला- तुला राशि के लोग ऑफिस के नियमों का पूरी तरह से पालन करें, अन्यथा उच्चाधिकारी नाराज हो सकते हैं, जिसको लेकर भविष्य में नुकसान हो सकता है. कारोबार में अब एक्सटेंशन के बारे में सोचना चाहिए, दूसरे शहरों तक काम फैलाइए. युवाओं को अपने को टेक्नोलॉजिकली अपडेट करना चाहिए, नई तकनीक की जानकारी आपको होनी ही चाहिए. सामान को लेकर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छा है लेकिन कुछ करने के पहले बड़े बुजुर्गों की राय जरूर ले लें. पाचन तंत्र संबंधी गड़बड़ी की आशंका है इसलिए पाचन तंत्र को मजबूत रखें और खानपान का ध्यान रखें. जिनके साथ रोजाना उठना बैठना है उनसे नाराजगी हो सकती है.

वृश्चिक- इस राशि के लोगों को छोटी-छोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए. जहां तक ऑफिस का सवाल है, वहां भी अपने काम से काम रखें और बेमतलब की बातों से दूर रहें. जो कारोबारी ऑनलाइन भुगतान करते या लेते हैं उन्हें बहुत सोच समझ कर काम करना होगा, नुकसान हो सकता है. युवा दूसरों के पास बैठकर यूं ही टाइम पास न करें बल्कि अपने को समय दें और अपने बारे में विचार करें. परिवार में अनुजों से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, घर में सबके साथ अच्छा तालमेल रहेगा वातावरण खुशनुमा होगा. स्वास्थ्य ठीक रखना है तो जंक फूड और नॉनवेज से परहेज रखें. आज आपका मन किसी कारण उदास है तो कोई बात नहीं, म्यूजिक अच्छा लगता है तो सुनें या फिर मूवी देखने जाएं.

धनु- धनु राशि के लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा सकता है, ऐसे में मेहनत से काम करते हुए अपनी खामियों को दूर करें. कारोबार में नए पार्टनर को जोड़ने की बात चल सकती है, जिसे भी जोड़ना चाहते हैं पहले उसके बारे में ठीक से पता कर लें. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, याद किया गया पाठ भूलने की समस्या है तो लिख लिख कर याद करें. परिवार में किसी के कहने के पहले ही आपको उसकी मदद के लिए आगे आना होगा. इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं, इसलिए सचेत रहें. मेल, वाट्सएप और डायरी को देखते रहें कहीं कोई महत्वपूर्ण संदेश न छूट जाए.

मकर- इस राशि वालों की कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग हो सकती है जिसकी तैयारी कर लें ताकि बढ़िया प्रेजेंटेशन दे सकें, संस्थान के प्रति समर्पित रहें. कारोबारियों को अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति बन सकती है, अपने स्टॉक को एक बार जरूर ठीक कर लें. युवाओं के पास खर्चों के लंबी फेहरिस्त है लेकिन उतना ही खर्च करें जितना जरूरी हो. परिवार के साथ आपको कुछ वक्त बिताना चाहिए, तालमेल के जरिए मुश्किल दौर भी आसानी से काट लेंगे. नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों को अब सचेत होना होगा. कामों के अधिक बोझ से परेशान रहेंगे किंतु शाम को मित्र मंडली के बीच में बैठ कर रिलैक्स अनुभव करेंगे.

कुंभ- इस राशि वालों ने यदि नई नौकरी शुरु की है तो समय का विशेष ध्यान रखें, समय से ऑफिस पहुंचे और काम करें. व्यापार में आज सोच समझ कर सौदे करना चाहिए, बहुत अधिक लाभ कमाने के चक्कर में नुकसान भी उठा सकते हैं. युवा अपने दोस्तों से हंसी मजाक करें ताकि सभी प्रसन्नचित्त रहें. परिवार में सबके साथ तालमेल बना कर काम करें, समय निकाल कर कुछ देर परिवारजनों के साथ बैठकर हालचाल जानें. पेट दर्द की आशंका है, खान पान का खास ध्यान रखें ताकि कोई परेशानी न हो.आज आप दोस्तों के जमघट में जाएंगे तो वहां पर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

मीन- मीन राशि के लोग नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो अपने संपर्कों पर जोर दें, उनके माध्यम से आपका काम बन सकता है. कारोबारियों को अपने पार्टनर के साथ दुराव छिपाव नहीं करना चाहिए, पारदर्शिता से ही किसी तरह का भ्रम नहीं पैदा होगा. युवाओं को अच्छे प्लेसमेंट के लिए कोशिश करनी होगी. जीवनसाथी या पार्टनर का भरोसा जीतकर काम करें, रिश्तों में गर्माहट के लिए खुद को शांत और केयरिंग बनाने का प्रयास करें. मन और तन को ठीक रखने के लिए आपको ध्यान और योग करना चाहिए, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए.समाज के बीच अपने व्यवहार से सम्मान हासिल करेंगे

Social Media Share

23 thoughts on “जानें सभी राशियों का राशिफल, कर्क वृश्चिक और मकर राशि वाले रखें ये हिसाब, आज इन 3 राशि वालो को रखना होगा खास ध्यान

  1. Francisk Skorina Gomel state University is the leading higher educational institution of the Belarusian Polesie, which is considered to be one of the best in the Republic of Belarus. The University is famous for its rich history, good traditions, famous scientific schools, famous graduates. Founded in 1930 as a pedagogical Institute, it was transformed into a University in 1969 – the second in Belarus at present. And today Francisk Skorina Gomel State University remains the second most significant classical University in the country.
    The prestige of the University is based on the high quality of education. It is confirmed by a certificate for compliance with international standards ISO 9001:2015, recognized in more than 90 countries. High positions in the world rankings allow the University to maintain its international reputation among the best higher educational institutions in the world with constant stability. Having joined the Bologna process and the Great Charter of European Universities, F. Skorina State University became the part of a single European space of higher education, recognizing its universal values. The priorities of the University are development and progress: today there is the branch of F. Skorina State University at Shanghai Professional Institute of Industry, Commerce and Foreign languages, the fourth and at the same time the first regional Confucius Institute was opened at the University.
    F. Skorina State University is a unified educational, research and production complex, which includes 12 faculties, Institute of advanced training, 2 research institutes, regional marketing and career counseling centers, a center of collective use for environmental monitoring and research of the composition and properties of the substance, more than 40 research laboratories, small-scale production.
    The University attracts with accessibility, openness and universality of education. More than 600 highly qualified teachers, including 44 Doctors of Sciences and 244 Candidates of Sciences, 4 Corresponding Members of the National Academy of Sciences of Belarus, train specialists. The educational process is carried out with 35 specialties of the 1st stage and 22 specialties of the 2nd stage of higher education. For those who are planning to build a scientific career, there is a post-graduate course for 51 training programs and doctoral course for 5 programs. Joint magistracies of Gomel State University successfully operate with Moscow Institute of electronic technology and Kursk Academy of state and municipal service. Combining studies at foreign universities, graduate students of the F. Skorina State University defend dissertations in Japan, Finland, Sweden, Germany, Italy, get scientific degrees and diplomas of international standard https://www.gsu.by
    F. Skorina Gomel State University follows the best national traditions of education, borrowing at the same time the experience of the best European universities. The educational process is built in close integration with science and practice. About 70 branches of the departments of educational institutions function (operate) at enterprises and organizations, more than 300 domestic and foreign organizations are the basis for student practices and internships. Close cooperation with personnel customers, support of the start-up movement allow to train highly qualified specialists, guarantee graduates successful employment and career in leading companies, government establishments, research institutions, commercial and public organizations, in private business.
    Promotion of the ideas of international cooperation allows F. Skorina State University to increase the attractiveness and competitiveness of education. The University cooperates with more than 130 educational and scientific institutions from 25 countries. Well-known scientists are regularly invited to give lectures, every year more than 200 students and teachers take part in academic mobility programs: they undergo training courses abroad, take part at scientific conferences, study at foreign educational institutions.
    The University is widely known for its international environment. Today, more than 800 citizens from 16 countries – Turkmenistan, Azerbaijan, China, Iraq, Turkey, Yemen, Libya, Israel, Vietnam, Poland, Russia, Ukraine, etc. are educated here. The specialties related to Economics, Law, Philology, Pedagogy, Information Technology are in great demand.
    Foreign students are attracted by the opportunity to receive education in English, the lack of discrimination, the relatively low cost of education, which today is 2340 US dollars per academic year. Graduates receive a national diploma supplement, which applies the generally accepted European credit accounting system, which allows them to build a career not only in their country but also abroad.
    Respecting its foreign guests, F. Skorina state University strives to create comfortable conditions for their education and living far from home. Support of teachers, free courses of Russian and foreign languages, regular meetings and events in honor of national holidays, friendship and solidarity evenings contribute to rapid adaptation and successful study at a large and hospitable University. Its hallmark was the holding of the international friendship festival “Inter-GSU”, which brings together international students from all higher educational institutions of Gomel.
    It is the time of students’ life – it is not only study. It is the energy of youth, creative experiments, search for his calling. That’s why at the University so much attention is paid to the harmonious development of the (personality) individual. For adherents of a healthy lifestyle there are about 40 sports sections, fitness studios, schools of the correct posture bearing and figure correction. Students glorify the University in international, city and regional competitions. A special pride of the University – 5 winners and 11 prize-holders of the Olympic games.
    The doors of the student club, which includes 24 creative teams, are open for talented young people, 5 of them have the title of “folk”. These are choreographic studios, student theatres, vocal ensembles, choral choir, smart clubs. The work of the “school of the leader”, the organization of the system of student self-government is oriented to the development of leadership qualities. Annual contests “Come on, freshman!”, “Mr. and Miss University”, “The best study group”, interest classes in literary associations, volunteer units, youth media make students’ life eventful and cheerful.
    The University has the latest material and technical base and developed infrastructure. Comfortable conditions for study, accommodation and meals allow students, including foreign students, to feel at home throughout the period of studying. It offers young people – 4 types of students’ hostels, a beautiful canteen with a wide range of affordable dishes, 5 buffets, coffee shop, developed network of coffee machines.
    F. Skorina Gomel State University is a modern University of great opportunities, open to smart, talented, purposeful young people. Choosing Gomel State University, young people choose a prosperous future.

  2. Pingback: namo89
  3. Hi there, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just
    wondering if you get a lot of spam remarks? If so how do you stop it, any plugin or anything
    you can recommend? I get so much lately it’s driving me crazy so any assistance is very much appreciated.

  4. Hello, I do believe your blog may be having web browser compatibility
    problems. When I take a look at your web site in Safari, it looks fine however
    when opening in IE, it has some overlapping
    issues. I merely wanted to give you a quick heads up! Besides that, fantastic
    website!

  5. Hi i am kavin, its my first occasion to commenting anywhere, when i
    read this piece of writing i thought i could also make comment due to this brilliant article.

  6. Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that
    it’s really informative. I am gonna watch out for brussels.
    I’ll appreciate if you continue this in future. Lots of people will be
    benefited from your writing. Cheers!

  7. Pingback: death row vapes
  8. Hey there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers?

    I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any suggestions?

  9. Hi! I know this is kind of off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site?
    I’m getting fed up of WordPress because I’ve
    had problems with hackers and I’m looking at options
    for another platform. I would be fantastic if you
    could point me in the direction of a good platform.

  10. Hello there, You have done an incredible job.
    I’ll definitely digg it and personally suggest to my friends.
    I am sure they will be benefited from this website.

  11. Hey there! Quick question that’s entirely off topic.
    Do you know how to make your site mobile friendly?
    My weblog looks weird when viewing from my apple iphone.
    I’m trying to find a theme or plugin that might be able to fix this issue.
    If you have any suggestions, please share. Many thanks!

  12. Spot on with this write-up, I seriously think this site needs far more attention. I’ll probably be back again to read
    more, thanks for the advice!

  13. Thanks for the auspicious writeup. It if
    truth be told was a enjoyment account it. Glance complex to far delivered agreeable from you!
    However, how can we communicate?

  14. Pingback: achat somnifères

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *