देहरादून में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। बुधवार को एन्फोर्समेंट टीम ने माजरी माफी में एक घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
आरोपित अंकित नेगी को गिरफ्तार किया गया है।
12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी मिली
वहीं एक डस्टर वाहन भी बरामद किया गया, जिसमें से 12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी मिली है। 162 पेटी अवैध शराब अंकित नेगी के घर से बरामद की गई है।
Good post. I aam experirncing maqny off thse issues aas well..