देहरादून:- उत्तराखंड को आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया है। केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से पुष्कर धामी को राज्य की कामना सौंप दी है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर फिर से शपथ लेंगे। दिल्ली से देहरादून पहुंचे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह एवं सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायकों के साथ हुई बैठक में उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई।
उत्तराखंड की कमान एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी के साथ हुई विधानमंडल दल की बैठक में धामी को विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद बैठक में मौजूद विधायकों ने उन्हें बधाई दी। विधायक दल का नेता चुने जाने पर पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। पुष्कर सिंह धामी संभवतः 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से अपना चुनाव हार गए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड को इस बार 12वें मुख्यमंत्री के रूप में कोई दूसरा चेहरा मिल सकता है। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद और अपनी कार्यशैली के चलते पुष्कर धामी ने एक बार फिर से अपनी युवा सोच और युवा नेतृत्व का लोहा मनवाया है। अब उनके सामने एक बार फिर से चुनाव जीत कर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती होगी।
5 thoughts on “उत्तराखंड को मिला मुख्यमंत्री, समर्थकों में जश्न का माहौल।”