टिहरी के ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर डोली नचाते समय जमीन पर गिरा किशोर, मौके पर मौत।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- शिवरात्रि पर्व पर ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रतापनगर के सुप्रसिद्ध ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस बार पिछले साल की अपेक्षा भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मेले का उद्घाटन प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बुधवार को टिहरी डीएम मेले का समापन करेंगी। वहीं, मंदिर परिसर में डोली को कंधे पर घुमाते वक्त एक किशोर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। ओणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जहां देश के कोने-कोने से लोग अपने आराध्य देव ओणेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए आते हैं।
वहीं, ओणेश्वर महादेव मंदिर मेले में के दौरान एक बालक की मौत हो गई। खोलगढ़ पल्ला धनागांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर अपने गांव वालों के साथ मां कालिका की डोली को लेकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचा ही था कि अचानक प्रांगण में वह गिर गया, आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम बालक को एंबुलेंस से सीएचसी चौंड लंबगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है।
परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने साथ ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक डोली लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंचा ही था कि वह अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उसे मेले में तैनात स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी चौड़ लमगांव ले गए।

Social Media Share

14 thoughts on “टिहरी के ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर डोली नचाते समय जमीन पर गिरा किशोर, मौके पर मौत।

  1. Pingback: ks quik
  2. Pingback: pilsakmens
  3. Pingback: sex women
  4. Pingback: anton cannabis

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *