टिहरी पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही, 01 किलो चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- S.S.P टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/प्रयोग पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस ने 01Kg चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल राजन सिंह व C.O नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण एवं S.H.O मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में दिनांक 24.03.2022 की देर सांय थाना मुनिकीरेती पुलिस तथा S.O.G टिहरी गढ़वाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 चरस तस्कर को मुनीकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए, अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। अवैध चरस की कीमत लगभग ₹ 1,00,000/- आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
डबल सिंह राणा पुत्र स्व0 दर्शन सिंह राणा
नि0 मेड, तहसील बालगंगा, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम
1-Insp. रितेश शाह (SHO, मुनिकीरेती)
2-Insp.देवराज शर्मा(SOG प्रभारी)
3-Si लखपत बुटोला (SOG)
4-Si विकास शुक्ला (प्रभारी, चौकी भद्रकाली)
5-Hcp 34 योगेंद्र सिंह (SOG)
6-Cons. राकेश कुमार (SOG)
7-Cons. पंचम प्रकाश (थाना मुनिकीरेती)

Social Media Share

2 thoughts on “टिहरी पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही, 01 किलो चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

  1. Pingback: John Lobb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *