नई टिहरी:- जनपद में पूर्व की भांति जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जनता दर्शन का आयोजन किया जाएगा। जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायती प्रार्थना पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने के साथ-साथ संबंधित विभागों द्वारा मौके पर शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के बैठक कक्ष में प्रातः 10:00 से 12:00 तक आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
2 thoughts on “प्रत्येक सोमवार को होगा जनता दर्शन कार्यक्रम, आमजन की समस्याओं का होगा निराकरण।”