कैसे पढ़ेंगें नौनिहाल, शराबी शिक्षक के भरोसे बच्चों का भविष्य।

उत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल:- जनपद के विकासखंड थलीसैंण में प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पर शराब पीकर स्कूल संचालित करने का आरोप है। प्रदीप की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल अवधि में शराब के नशे में धुत होकर प्रधानाचार्य बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं। आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया। तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है।
ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थलीसैंण और पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन दोनों की ओर से प्रधानाचार्य पर अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित और आशंकित हैं। अगर जल्द शराबी प्रधानाचार्य का तबादला नहीं हुआ तो स्कूल में बचे बच्चों का भी नाम अभिभावक कटा लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी।

Social Media Share

19 thoughts on “कैसे पढ़ेंगें नौनिहाल, शराबी शिक्षक के भरोसे बच्चों का भविष्य।

  1. Pingback: discount codes
  2. Pingback: trovent.lv
  3. Pingback: โคมไฟ
  4. Pingback: bestcasino
  5. Pingback: situs toto
  6. Pingback: visit website
  7. Pingback: av
  8. Pingback: Plinko
  9. Pingback: พรมรถ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *