छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, छात्रा की मौके पर मौत, युवक मौके से फरार।

उत्तराखंड

देहरादून:- एक दुःखद खबर देहरादून से है जहां सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की कल दिन में सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई।
छात्रा का नाम वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली है जो यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। वे गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी आरोप है कि सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा।
जिसके बाद वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया।
जिसके बाद वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई।
वही अभी तक पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग का बता रही है हालांकि पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश में सर्च अभियान चलाया हुआ है।

Social Media Share

13 thoughts on “छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, छात्रा की मौके पर मौत, युवक मौके से फरार।

  1. Pingback: Werewolf\'s Hunt
  2. Pingback: gubet
  3. Pingback: EV Charger
  4. Pingback: essentials
  5. Pingback: ตรวจ Nipt
  6. Pingback: slot99
  7. Pingback: Sweet Bonanza

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *