केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 4 दिन में पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु।

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2022 में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ रही है। खासकर केदारनाथ धाम में तो श्रद्धालुओं का सैलाब आ रहा है। सोमवार की ही बात करें तो केदारनाथ धाम में 18 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्रा खासकर केदारनाथ धाम न आएं। नहीं तो बिना रजिस्ट्रेशन वाले तीर्थयात्री केदारनाथ धाम जाने से रोके जाएंगे।

देहरादून:- चारधाम यात्रा 2022 में मुख्यतः केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए लगातार बड़ी चुनौती बना हुआ है। राज्य सरकार द्वारा चारों धामों में श्रद्धालुओं की सीमा तय न होने के चलते अव्यवस्थित ढंग से बेतहाशा यात्रियों की संख्या मुश्किलें बढ़ा रही है। ऐसे में यात्रा के आपदा प्रभावित इलाकों में हादसों की आशंका को देखते हुए खासकर केदारनाथ धाम में बिना पंजीकरण के जाने वाले यात्रियों को अब रोका जा सकता है।

केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

चारधामों में से बाबा केदार के धाम केदारनाथ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सोमवार को केदारनाथ में 18,183 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें पुरुषों की संख्या 12,671 थी। 5,379 महिलाओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। 133 बच्चे भी सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके साथ ही एक विदेशी महिला और एक विदेशी पुरुष ने भी केदारनाथ के दर्शन किए। सिर्फ चार दिन में ही 77,656 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोका जा सकता है

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपील की है कि श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत ही यात्रा पर आएं। ताकि सुरक्षित व सुगम यात्रा की व्यवस्था को बहाल रखा जा सके। अगर ऐसा नहीं होता तो बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने के लिए रोका जा सकता है।
आपको बता दें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां पर व्यवस्थाएं बनाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। डीजीपी के मुताबिक बीते तीन-चार दिनों में ही केदारनाथ और बदरीनाथ में श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जो भी श्रद्धालु यात्रा पर आएं वो अवश्य अपना रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग करवा कर आएं। देखने में आया है कि धामों की क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां ठहरने और यात्रा की व्यवस्थाओं में परेशानी आ रही है। हालांकि पुलिस किसी भी तरह से श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित व सुगम बनाने के इंतजाम में जुटी है। लेकिन श्रद्धालु अगर कुछ दिन रुक कर रजिस्ट्रेशन करवाकर यात्रा पर आएं तो बेहतर होगा।

Social Media Share

1 thought on “केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 4 दिन में पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु।

  1. Pingback: Apartheid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *