टिहरी गढ़वाल से एक शर्मनाक खबर,रिश्ते के 3 चाचाओं ने नाबालिग भतीजी को बनाया अपनी हवस का शिकार।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड के टिहरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक यहां एक नाबालिग से तीन लोग लगातार गैंगरेप करते रहे। तीनों आरोपी रिश्ते में पीड़िता के चाचा लगते हैं। आरोपियों ने न तो रिश्ते का लिहाज किया और न ही बच्ची की उम्र का। मामला तब खुला जब पीड़िता गर्भवती हो गई। अब पीड़िता की मां ने तीनों आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपियों में से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। दो आरोपियों को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है, जबकि बालिग बताया जा रहा तीसरा आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि घटना लम्बगांव थाना क्षेत्र की है। जहां तीन रिश्तेदारों पर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने तीनों आरोपियों पर उसके साथ कई बार रेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में 3 मई को पीड़िता की मां ने लंबगांव थाने में तहरीर दी थी। जिसमें महिला ने बताया कि तीन रिश्तेदारों ने उनकी बेटी के साथ रेप किया है। सभी आरोपी रिश्ते में पीड़िता के चाचा लगते हैं।
महिला ने बताया कि तीनों आरोपियों का उनके घर आना-जाना था, इस दौरान आरोपी बच्ची के साथ गंदा काम करते रहे। तीन दिन पहले पीड़िता के पेट में तेज दर्ज हुआ। इसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि बच्ची गर्भवती है। ये सुनते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद मां के पूछने पर बच्ची ने सारी बात बता दी। फिलहाल पीड़ित बच्ची ऋषिकेश के एक हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं। दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जबकि तीसरे आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Social Media Share

14 thoughts on “टिहरी गढ़वाल से एक शर्मनाक खबर,रिश्ते के 3 चाचाओं ने नाबालिग भतीजी को बनाया अपनी हवस का शिकार।

  1. Pingback: iTune gift card
  2. Pingback: sex hiep dam
  3. Pingback: lucabet88
  4. Hello there! I could have sworn I’ve visited this web site before but after browsing
    through some of the posts I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m certainly delighted I came across it and I’ll be bookmarking it and checking back often!

  5. Pingback: ricco888
  6. Pingback: car detailing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *