टिहरी में यहां जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र ने स्वीकृत किए 20 लाख रुपए।

उत्तराखंड

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय के लिए केंद्र की तरफ से डीपीआर बनाने के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। जल्द ही क्षेत्र की जनता को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तरफ से इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

देहरादून:- टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके निर्माण के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर बनाने के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
नरेंद्रनगर के छात्रों को अब पढ़ाई के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं जाना होगा। इसके लिए पिछले लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, जिसके बाद नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई थी। खास बात यह है कि अब नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें कि क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तरफ से नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पैरवी की गई थी। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। उसी का नतीजा है कि आज नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है। वहीं अब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग देहरादून ने इस विद्यालय के निर्माण के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उधर 1 महीने के भीतर कार्यदाई संस्था को डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

Social Media Share

5 thoughts on “टिहरी में यहां जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र ने स्वीकृत किए 20 लाख रुपए।

  1. Pingback: pgroyalbet
  2. Pingback: สอนสัก
  3. Pingback: altogel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *