चमियाला:- नगर पंचायत चमियाला के अंतर्गत लाटा और चमियाला में गूंज स्वयं सेवी संस्था की ओर से गरीब युवतियों की शादी के लिए मैरिज किट उपलब्ध करवाई गयी।
आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्षा ममता पंवार की पहल पर नगर पंचायत चमियाला के अंतर्गत लाटा और चमियाला में गूंज स्वयंसेवी संस्था की ओर से गरीब युवतियों को शादी के लिए मैरिज किट उपलब्ध करवाई गई। नगर पंचायत अध्यक्षा ममता पंवार की पहल पर संस्था ने वार्ड नंबर एक में रहने वाली अनिता पुत्री स्व. राजेन्द्र सिंह पंवार तथा वार्ड नंबर दो में अर्चना पुत्री स्व. गजेंद्र सिंह को मैरिज किट भेंट की।
मैरिज किट में दुल्हन के लिये लहंगा, चुनरी, बेडशीट, कंबल, साड़ी, सूट, मेकअप आदि का सामान तथा दूल्हे के कपड़े शामिल है। सामान से भरा सूटकेस नगर पंचायत अध्यक्षा ने दोनों युवतियों को सौंपे। ममता पंवार ने बताया कि दोनों युवतियों की आगामी दिनों में शादी होनी है। नगर पंचायत अध्यक्षा ने गरीब युवतियों की शादी में मदद करने पर गूंज संस्था का आभार जताया।
1 thought on “नगर पंचायत अध्यक्षा ममता पंवार की पहल पर गूंज संस्था ने भेंट किये युवतियों को शादी किट।”