प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास नाता रहा है. यही वजह है कि उन्होंने उत्तराखंड को कई सौगातें दी हैं. साथ ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं. जो देवभूमि के रहवासियों के साथ देश विदेश के सैलानियों को सहूलियत प्रदान करेंगे. उन्होंने उत्तराखंड को कई सौगातें दी हैं. साथ ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं. जो देवभूमि के रहवासियों के साथ देश विदेश के सैलानियों को सहूलियत प्रदान करेंगे.
जानिए पीएम मोदी ने उत्तराखंड को क्या-क्या सौगातें दी हैं.
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उत्तराखंड में भी उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा. पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता और लगाव रहा है. उन्होंने इस पहाड़ी प्रदेश को कई सौगातें दी हैं. इनमें उनके कुछ ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू कराते हैं.
बाबा केदार के प्रति पीएम मोदी की आस्थाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार के प्रति अटूट आस्था है. यही वजह है कि पीएम मोदी खास मौकों पर केदारनाथ धाम पहुंचते हैं. पीएम मोदी खुद बता चुके हैं कि करीब तीन दशक पहले उन्होंने केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में साधना की थी. उसके बाद उनका केदारनाथ आने का सिलसिला जारी है. साल 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई थी, उस सयम वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस दौरान भी केदारनाथ आए थे.
बाबा केदार में पीएम मोदी की अगाध श्रद्धा हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को विश्व पटल पर विकसित करके एक नई पहचान देना चाहते हैं. ताकि दोनों ही धामों में आने वाला हर एक श्रद्धालु वहां की आध्यात्मिकता को हमेशा अपनी यादों में संजोए रखे. ऐसे में जैसे ही केदारनाथ धाम का काम अंतिम चरण में पहुंचा, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरीनाथ धाम को भी विकसित करने का जिम्मा उठाया है.
केदारनाथ धाम पुनर्निर्माणः केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. पुनर्निर्माण परियोजना के तहत केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे शंकराचार्य की प्रतिमा (Adi Guru Shankaracharya) भी स्थापित की गई. जिसका उन्होंने 5 नवंबर 2021 को लोकार्पण किया था. इसके अलावा पीएम मोदी खुद केदारनाथ पुनर्निर्माण की मॉनिटरिंग करते हैं.
पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाते.केदारनाथ में ध्यान गुफा में पीएम मोदी लगा चुके ध्यानः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई 2019 को केदारनाथ की एक गुफा में ध्यान लगाया था. पीएम मोदी के इस ध्यान ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद केदारनाथ की ये स्पेशल गुफा (Kedarnath Meditation cave) चर्चा में आ गई थी. चर्चा इतनी कि इस गुफा में ध्यान लगाने के लिए बुकिंग की झड़ी लगी गई थी. जिसके बाद केदारनाथ में ये गुफा श्रद्धालुओं का प्वाइंट ऑफ अट्रेक्शन बन गई थी.
दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) की सौगात भी दी है. जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर आसान होने वाला है. करीब 8 हजार 300 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का पीएम मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को शिलान्यास किया था.
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजनाः ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना (Rishikesh Karnprayag Rail Project) भी पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है. यह रेल परियोजना करीब 16,216 करोड़ की लागत से बन रही है. 2024 तक परियोजना का निर्माण पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 126 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना में 105 किलोमीटर लाइन सुरंगों के अंदर से गुजरेगी. जबकि, 21 किलोमीटर ट्रैक खुले आसमान के नीचे बनेगा.
बदरीनाथ बनेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान (Badrinath Dham Master Plan) का कार्य भी चल रहा है. बदरीनाथ धाम को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान का पूरा नक्शा गुजरात की कंपनी आईएनआई ने डिजाइन किया है. इसी नक्शे के आधार पर कार्य चल रहा है.
20 thoughts on “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास नाता रहा है. यही वजह है कि उन्होंने उत्तराखंड को कई सौगातें दी हैं।”