मदद की दरकार:- टिहरी निवासी यशपाल दो दिन से फंसा है दुबई एयरपोर्ट पर, 3 मई को होनी है शादी।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी जनपद के यशपाल रोजी रोटी की तलाश में दुबई गए थे। वहां होटल में नौकरी कर रहे थे। यशपाल विगत तीन साल से दुबई के होटल में नौकरी कर रहे हैं। तीन मई को उनकी शादी है। लेकिन यशपाल के सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।
शादी के लिए यशपाल उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल आ रहे थे। 26 अप्रैल का टिकट लिया जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद यशपाल ने 27 अप्रैल का टिकट कराया। आज भी यशपाल को दुबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। ऐसे में 3 मई को यशपाल की शादी कैसे होगी, इसको लेकर घरवाले चिंतित हैं। घरवालों को अब यशपाल के जानमाल की चिंता सता रही है।
यशपाल टिहरी गढ़वाल जिले के हिंडोलाखाल में आमणी गांव के रहने वाले हैं। तीन साल से वो दुबई के होटल में नौकरी कर रहे हैं। 3 मई को उनकी शादी तय हुई तो यशपाल ने बड़ी उमंग के साथ स्वदेश वापसी का टिकट कराया। लेकिन दो दिन लगातार उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। बूढ़े माता-पिता एवं उनकी होने वाली पत्नी सुनैना गांव में उनकी सलामती को लेकर चिंतित हैं।

क्या बजरंगी भाईजान कर पाएंगे मदद

दुनिया के किसी कोने में जब कोई भारतीय फंसा होता है, तो ऐसे हालात में उस व्यक्ति की मदद के लिए जो नाम सबसे पहले लिया जाता है वो उत्तराखंड के ‘बजरंगी भाईजान’ (Girish Pant Bajrangi Bhaijaan) का है। उत्तराखंड के ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम से मशहूर गिरीश पंत दुबई समेत दुनिया भर में फंसे हजारों भारतीयों की मदद कर चुके हैं और उन्हें सकुशल घर भेज चुके हैं। अब उम्मीद है कि गिरीश पंत इस मामले में भी कोई मदद करेंगे।

Social Media Share

11 thoughts on “मदद की दरकार:- टिहरी निवासी यशपाल दो दिन से फंसा है दुबई एयरपोर्ट पर, 3 मई को होनी है शादी।

  1. Pingback: arduino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *