NH-58 पर कीर्तिनगर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल चार लोग।

उत्तराखंड

श्रीनगर:- एनएच-58 पर बागवान के पास कल शाम एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि चालक को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह बिष्ट और उनके परिवार के ही तीन अन्य लोग देहरादून शादी समारोह से कार में सवार होकर श्रीनगर लौट रहे थे। तभी बागवान के पास चालक चंदन सिंह बिष्ट को नींद आने के चलते उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चंदन सिंह बिष्ट समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए।
कोतवाल चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि चारों घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण चालक को नींद की झपकी आना रहा। फिलहाल चारों घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Social Media Share

7 thoughts on “NH-58 पर कीर्तिनगर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल चार लोग।

  1. Pingback: 태국탐정
  2. Pingback: Darknet Market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *