टिहरी पुलिस द्वारा जाली नोट चलाने वाले गिरोह में दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में लगातार सघन चैकिंग की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 04/05/2022 को समय करीब 07.00 बजे सांय को थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग जाली नोट देकर खरीदारी कर रहे हैं ।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग द्वारा उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना देवप्रयाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा थाना देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग कराई गई चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखते हुये अपना वाहन तेजी से निकालने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन HR 10AC-9147 (WAGONR) को जबरन रोककर उक्त वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 200 रुपये के 04 जाली नोट बरामद हुये जिस पर उक्त 04 व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध थाना देवप्रयाग पर मुकदमा अपराध संख्या 10/ 2022 धारा 489 ए,बी,सी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी-छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं हम लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते है अतः हम लोग रुद्रप्रयाग तक गये थे जहां से हमने वापसी के दौरान कई जगह नकली नोट चलाये थे अब हमारी योजना जाली नोटों की बडी खेप लेकर उसको यहां चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी, पूछताछ में यह भी प्रकाश मे आया कि एक अभियुक्त सचिन दिल्ली पुलिस मे आरक्षी के पद पर नियुक्त है। अभियुक्त गणों से विभिन्न स्थानों पर दिये गये जाली नोटों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त गण

1. सचिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष
2. हितेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष
3. दीपक कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष
4. मोहित पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष

पुलिस टीम का विवरण

1. प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैथानी
3. कांस्टेबल 126 राजकुमार
4. कॉन्स्टेबल 288 रविंद्र चौहान

Social Media Share

22 thoughts on “टिहरी पुलिस द्वारा जाली नोट चलाने वाले गिरोह में दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

  1. Pingback: Sciences_2025
  2. Pingback: Werewolf\'s Hunt
  3. Pingback: article
  4. Pingback: นินจา168
  5. Pingback: หนองใน
  6. Pingback: Mulch film
  7. Pingback: sp2
  8. Pingback: brians club
  9. Pingback: top article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *