श्रीनगर:- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी आज सुबह देहरादून से श्रीनगर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में तीन धारा के पास शिव मंदिर से थोड़ा आगे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि तीन धारा के पास एम्बुलेंस गलत दिशा में आ रही थी, उसी को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। जिसको बाद में सिक्ख यात्रियों की सहायता से वाहन को सीधा किया गया और उन्हें गाड़ी से निकाला गया।
इस हादसे में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी को हल्की चोटें आईं हैं।
1 thought on “एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे कुलसचिव।”