छतियारा-खवाड़ा मोटरमार्ग पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 2 गंभीर घायल।

उत्तराखंड

घनसाली:- राजस्व क्षेत्र चमियाला के छतियारा- खवाड़ा मोटर मार्ग पर अभी देर सायं 6 बजे के करीब मांदरा गांव के पास चमियाला की ओर आ रही मैक्स वाहन संख्या UK07TC 1675 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं एक घायल की अस्पताल पहुँचते ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र चमियाला के अन्तर्गत छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग पर मांदरा गांव के पास अचानक एक मैक्स गाड़ी दुर्घटनग्रस्त हो कर 20 मीटर खाई में गिर गयी। वाहन से मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की और भागे और गाड़ी में फसे तीनो घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां अस्पताल पहुंचते ही एक घायल ने दम तोड़ दिया।

मृतक का विवरण
1. राजवीर पंवार पुत्र भरत सिंह (36) चमियाला निवासी, वाहन चालक

घायलों का विवरण
1. राजीव पुत्र महावीर सिंह (34) छतियारा (बेल्सू) तोक निवासी
2. साहब सिंह पुत्र दरम्यान सिंह ग्राम छतियरा निवासी
दोनो घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वहीं चिकत्सा प्रभारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि वाहन चालक राजवीर पंवार ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड दिया था। बाकी दो अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Social Media Share

13 thoughts on “छतियारा-खवाड़ा मोटरमार्ग पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 2 गंभीर घायल।

  1. Pingback: dultogel promo
  2. Pingback: Koh Tao Scuba Club
  3. Pingback: view coupons
  4. Pingback: car detailing
  5. Pingback: MANDEE
  6. Pingback: Stalin Swap
  7. Pingback: protein shakes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *