टिहरी गढ़वाल:- जनपद के घनसाली विधानसभा के पट्टी नैलचामी के पुंडोली गांव निवासी प्रवीन सिंह गुसाईं गुरुवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहादत के कारणों का अभी पुख्ता पता नहीं चल पाया है जबकि बताया जा रहा है कि ईडी ब्लास्ट होने से जवान प्रवीन सिंह गुसाईं घायल होकर अस्पताल में उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए।
वहीं शहीद प्रवीन सिंह के गांव पुण्ड़ोली सहित घनसाली विधानसभा में गम का माहौल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
शहीद प्रवीण सिंह गुसाईं का पार्थिव शरीर आज देर शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है। जहां क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद प्रवीन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के मुताबिक कल शनिवार को शहीद प्रवीन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं शहीद प्रवीन सिंह के अंतिम संस्कार पर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली ने सभी व्यापारी भाइयों से बाजार बंद करने का आव्हान किया है।
2 thoughts on “जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचा शहीद प्रवीन सिंह का पार्थिव शरीर,”