टिहरी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, ट्रक काटकर निकाला गया ड्राइवर।

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल:- मंगलवार देर रात जनपद के साकणीधार के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रक में सवार ड्राइवर अंदर ही फंस गया, दूसरी ओर बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। मदद के लिए पहुंची SDRF टीम ने ट्रक का दरवाजा काटकर ड्राइवर को रेस्क्यू किया और बस में सवार लोगों को भी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा साकणीधार के समीप हुआ। जब ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था और बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया। ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
उसके बाद बस में सवार 3 लोगों को भी रेस्क्यू किया गया। तीनों में से दो को हल्की चोट आई थी जबकि एक का हाथ फेक्चर हो गया था। एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को सबसे पहले प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक नीरज कुमार, HCUT संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व चालक नंदकिशोर शामिल थे।

घायलों के नाम
1. ट्रक चालक नरेंद्र सिंह, पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी

2. राहुल, पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़

Social Media Share

16 thoughts on “टिहरी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, ट्रक काटकर निकाला गया ड्राइवर।

  1. Pingback: read more
  2. Pingback: BAU_2025
  3. Pingback: ufabet789
  4. Pingback: pin up login
  5. Pingback: mmabet
  6. Pingback: online casino
  7. Pingback: vox casino
  8. Pingback: Superslot wallet
  9. Pingback: essentials

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *