उत्तरकाशी:- यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 के डामटा के पास हुआ बस अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरी।
बस में 30 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
सभी यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
बस के खाई में गिरने से बस के दो टुकड़े हो गए।
16 लोगों के शव मिलने व चार घायलों को रेस्क्यू करने की खबर।
वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
घटना की सूचना पाकर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
अपडेट जारी…………
3 thoughts on “NH-507 में बस दुर्घटना,16 के शव मिलने की सूचना, बस में 30 लोग थे सवार।”