सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ा भारी, नाबालिग युवक पर FIR

उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर किसी भी विषय पर कुछ भी कह देना और लिख देना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन बात जब देश विरोधी नारों की हो तो मामला संवेदनशील हो जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए

साथ ही भारत विरोधी टिप्पणी भी की गई. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग युवक पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि जांच के कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, राजनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक नाबालिग युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे. साथ ही भारत विरोधी टिप्पणी भी की. नाबालिग ने अपनी पोस्ट में ‘सर तन से जुदा’ की बात भी लिखी थी. नाबालिग की यह पोस्ट जब वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. अधिवक्ता संघ और हिंदूवादी संगठन ने आपत्ति उठाते हुए राजनगर पुलिस थाने में नाबालिग युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर लिया. छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नाबालिग युवक ने सोशल मीडिया आईडी से कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. भड़काऊ नारे भी लिखे गए थे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. एसपी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने बताया कि अभी मामले में धारा 153ए लगी है. सघनता से मामले की जांच की जा रही है. आईटी एक्ट की भी धाराएं लगाई जाएंगी. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छतरपुर का प्रकरण था. सोशल मीडिया पर नारे वगैरह लिखे थे. पाकिस्तान और क्रिकेट मैच के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. बहरहाल मामला देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते भोपाल तक पहुंच गया है, जिसको लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

Social Media Share

16 thoughts on “सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ा भारी, नाबालिग युवक पर FIR

  1. Pingback: joker369
  2. Pingback: chat room
  3. Pingback: free webcams
  4. Pingback: supplements
  5. Pingback: Helen
  6. Pingback: Golf
  7. Pingback: ufa789
  8. Pingback: situs toto
  9. Pingback: Alexander Debelov
  10. Pingback: slot99
  11. Pingback: ยางยอย

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *