राजू श्रीवास्तव ने पहले ही बता दिया था की यमराज के भैंसे पर कैसे बैठना है, देखें उन्ही का ये वीडियो

Bollywood

राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. वो काफी समय से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जिंदगी जंग लड़ते-लड़ते हार गए. Raju Srivastav ने को बचने के लिए एम्स के डॉक्टरों ने प्रयास किया लें बचा नहीं पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

लोग उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. लेकिन आपको बता दें की राजू श्रीवास्तव ने एक बेहद खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बता दिया था की मौत आने पर यमराज आये तो आपको क्या कहकर अपने भैंसे पर बिठाए।

जी हाँ, राजू श्रीवास्तव ने अपने इस वीडियो में कहा था की ”नमस्कार कुछ नहीं बस बैठे हैं, जिंदगी में ऐसा काम करो की यमराज भी आपको लेने आएं तो कहें की भाई साहब आप बैठिए, आपका पैदल चलना अच्छा नहीं लग रहा है, आप भले आदमी हैं, आप नेक आदमी हैं, भाईसाहब आप बैठिये, मैं पैदल चलूँगा”.

अगर आप राजू श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जायेंगे तो ऐसे कई सारे वीडियो है जो आपको आकर्षित करेंगे। उनको 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था.

एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी करवाई गई थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें लगातार लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि, कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव हाथ-पैर में मूवमेंट देखा गया था, लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए.

 

Social Media Share

247 thoughts on “राजू श्रीवास्तव ने पहले ही बता दिया था की यमराज के भैंसे पर कैसे बैठना है, देखें उन्ही का ये वीडियो

  1. Pingback: launches

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *