पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. ऐप यूजरफ्रेंडली होने की वजह से यूजर्स द्वारा खासा पसंद भी किया जाता है.
मेटा के अधिकार वाली इस कंपनी अपने यूजर्स को चैटिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास करती है. इसी क्रम में व्हाट्सऐप के नए- नए फीचर्स रोलआउट किये जाते हैं. अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है. आज आपको व्हाट्सऐप की ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में आप शायद ही जानते होगें. अगर आप भी व्हाट्सऐप यूजर हैं तो ये बात जानते होंगे कि व्हाट्सऐप पर बिना नंबर ऐड किए किसी कॉन्टेक्ट से डायरेक्ट चैटिंग नहीं कर सकते है, जब तक कि सामने वाला आपको खुद सामने से व्हाट्सऐप ना करे. कुछ यूजर्स के लिए ये एक परेशानी है.आज इस आर्टिकल में आपको दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपकी इस परेशानी का समाधान मिल जाएगा.
ट्रू कॉलर की मदद से झटपट होगा काम
आज कल ट्रू कॉलर का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है. अगर आप भी ट्रू कॉलर का इस्तेमाल करते हैं तो इस ट्रिक की मदद से आपका काम बन सकता है. ट्रू कॉलर पर उस कॉन्टेक्ट को सर्च कर लें. इसके बाद ट्रू कॉलर पर पर्सन का नाम उसकी प्रोफाइल ऑपन कर सकते हैं. प्रोफाइल के ऑप्शन पर ही नीचे स्क्रोल करने पर व्हाट्सऐप का ऑप्शन शॉ होगा. यहां से डायरेक्ट व्हाट्सऐप किया जा सकता है
वेब ब्राउसर का भी मौजूद है विकल्प
अगर पहली ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आपके लिए दूसरी ट्रिक भी मौजूद है. दूसरी ट्रिक में आप वेब ब्राउसर की मदद ले सकते हैं. गूगल पर http://wa.me/91xxxxxxxxxx का इस्तेमाल करें. जिस भी कॉन्टेक्ट को व्हाट्सऐप करना है, उसका नंबर इस फॉर्मेट में डालें. एंटर प्रेस करते ही आप व्हाट्सऐप के चैटिंग ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे.
10 thoughts on “नंबर बिना सेव किए भी भेजे सकते हैं WhatsApp Message, ऐसी करेगी ये ट्रिक काम”