देहरादून में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या से प्रशासन चिंतित है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को भी जिले में 72 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि अब तक जिले में 532 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि करीब 90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अधिकांश मरीज अपने घरों पर ही उपचार लेकर ठीक हो जा रहे हैं। जहां पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में आशाओं, विभाग की टीमों एवं नगर निगम की टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार जिले में इस साल डेंगू से पहली मौत हुई है। डेंगू से पीड़ित कनखल के संदेश नगर निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत दून के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतक महिला के पति ने बताया कि 15 सितंबर को उनकी पत्नी की डेंगू जांच पॉजिटिव आयी थी, लेकिन तबीयत खराब होने पर 19 सितंबर को परिजन देहरादून के एक अस्पताल में ले गए थे। सीएमओ का कहना है कि महिला की मौत का कारण डेंगू है। महिला डायबिटीज की मरीज भी थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को संदेश नगर भेजा जाएगा।
हरिद्वार में महिला की मौत
हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के करीब पहुंच चुकी है। रुड़की के शंकरपुरी के बाद हरिद्वार के कनखल में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। लेकिन डेंगू से जिले में पहली मौत भी कनखल क्षेत्र में हुई है। डेंगू से पीड़ित कनखल के संदेश नगर निवासी 57 वर्षीय शिवदेवी की मौत देहरादून में इलाज के दौरान हो गयी।
मृतक के पति डॉ. दयाशंकर दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट में 15 सितंबर को डेंगू की पुष्टि हुई थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर 19 सितंबर को दून के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत का कारण डेंगू है। महिला डायबिटीज की मरीज थी और किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को संदेश नगर में निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
5 thoughts on “देहरादून में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या से प्रशासन चिंतित है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है।”