धामी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है.विपक्ष अंकिता मर्डर केस पर सीएम धामी

राजनीति

अंकिता मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड में विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धामी   सरका र पर लगातार निशाना साध रहा है.

 

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. रविवार को सीएम धामी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल में हुई कुछ घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है. बैठक में धामी ने डीएम को कानून व्यवस्था से संबंधित सभी घटनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए. साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात दोहराई.

धामी ने प्रदेश में वन तथा अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमणों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होटल, रिजॉर्ट तथा धार्मिक कार्यों को लेकर हुए अतिक्रमणों की पहचान की जाए. धामी ने माना कि हाल की कुछ घटनाओं से राज्य की छवि धूमिल हुई है. इस प्रकार की घटनाओं को दोहराने से रोकने के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें. बता दें कि पौडी जिले के एक रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता का शव ऋषिकेश के एक नहर से मिला था.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.बताया जा रहा है कि आरोपी पुलकित पूर्व भाजपा नेता का पुत्र है. घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने बेटे और पिता दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस पूरी घटना पर अंकिता के परिजनों ने प्रशासन पर भी नाराजगी जताई है. इसस पहले, अंकिता मर्डर केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कितनी अफसोस की बात है कि पुलिस को 6 दिन लाश ढूंढने में निकल गए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट पहुंचाए जाने की बात

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या से पहले उसे चोट पहुंचाए जाने की बात सामने आई है. वहीं, लोगों ने सरकार से अंकिता के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही लोग कह रहे हैं कि परिवार के एक सरकारी सदस्य को नौकरी दी जाए. हालांकि, सीएम धामी ने कहा है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Social Media Share

3 thoughts on “धामी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है.विपक्ष अंकिता मर्डर केस पर सीएम धामी

  1. Hmm it appears like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up
    what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
    I too am an aspiring blog writer but I’m still new to everything.

    Do you have any tips for inexperienced blog writers?
    I’d certainly appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *