गल्जवाडी में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री जोशी
अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तीज के अवसर पर इंदिरा नगर गलज्वाडी देहरादून में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव मेला पर्व पर सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मंत्री जोशी ने कहा कि तीज महोत्सव पर राज्य में अवकाश घोषित करने के लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे और तीज को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान लीला शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वी. डी. सी ज्योति ढकाल, विमला,रेखा, कविता, निर्मला दीपा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
5 thoughts on “गल्जवाडी में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री जोशी”