मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही फैकल्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Uncategorized

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों को मजबूत करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण संस्थानों के मजबूतीकरण के लिए चरणवार तरीके से कार्य किया जाए। अच्छी स्थिति के प्रशिक्षण संस्थानों को और अच्छा बनाया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही फैकल्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। छात्र तभी कुछ सीख पाएंगे जब हमारे प्रशिक्षण संस्थानों में पर्याप्त प्रशिक्षक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रशिक्षण लें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा व्यवसायों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थानों में वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेड शामिल किए जाएं। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावासों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना ऐसी जगहों पर की जानी चाहिए जहां छात्र और फैकल्टी रुक सकें, ताकि प्रशिक्षकों और छात्रों को वहां रहने में समस्याएं न हों, बच्चे तभी कुछ सीख सकेंगे।

इस अवसर पर सचिव कौशल विकास श्री विजय कुमार यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Social Media Share

6 thoughts on “मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही फैकल्टी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

  1. Pingback: Volnewmer
  2. Pingback: Big Bass Bonanza
  3. 本年の新型コロナワクチンの追加購入に係るファイザー株式会社との合意について.
    1988年に日本代表監督に就任した横山謙三の意向により、日本代表のユニフォームは日本の旗「日の丸」の色である赤に同年変更され、胸には従来あった日の丸(1980年代半ばからは右下に青字の「J.F.A.」の文字が入る)ではなく三本足の八咫烏(やたがらす)が付けられるようになった(ユニフォームの胸の八咫烏のエンブレムは現在も続けて採用されている)。 “「ラグビーワールドカップ2019日本大会」の19試合を 9月20日(金)〜Huluでリアルタイム配信決定! 9月 – 11月「古見さんは、コミュ症です。陶磁器なども発見された。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *