केदारनाथ धाम में इस वर्ष के यात्रा सीजन में अब तक सबसे अधिक 130 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में इस वर्ष के यात्रा सीजन में अब तक सबसे अधिक 130 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि 11 हजार 43 यात्रियों को जरूरत पड़ने पर आक्सीजन दी गई और एक लाख 77 हजार 173 यात्रियों का उपचार किया गया।

इस वर्ष दर्शनों को आ रहे हैं रिकार्ड तीर्थयात्री

केदारनाथ धाम में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थयात्री दर्शनों को आ रहे हैं, वहीं दर्शन करने वाले अनफिट यात्रियों की असमय मौत भी हो रही है। अब तक रिकार्ड 130 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

इस वर्ष दर्शनों को आ रहे हैं रिकार्ड तीर्थयात्री

केदारनाथ धाम में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थयात्री दर्शनों को आ रहे हैं, वहीं दर्शन करने वाले अनफिट यात्रियों की असमय मौत भी हो रही है। अब तक रिकार्ड 130 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

छह मई को खाले गए थे केदारनाथ के कपाट

12 लाख 81 हजार यात्री धाम में दर्शन कर चुके हैं, जबकि अभी यात्रा के लिए एक महीने का समय बाकी है। इस वर्ष छह मई को केदारनाथ के कपाट खोले गए थे। वहीं इसके पहले ही दिन यहां रिकार्ड 23 हजार तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे।

इस वर्ष टूटे पुराने सभी रिकार्ड

इससे पूर्व वर्ष 2012 में 72 तीर्थयात्रियों की सबसे अधिक मौत केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग पर हुई थी, लेकिन इस वर्ष पुराने सभी रिकार्ड टूट चुके हैं।

केदारनाथ धाम तक चिकित्सक तैनात

रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला का कहना है कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है। जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

बुधवार को 1084 श्रद्धालुओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सीएमओ ने बताया कि बुधवार को 1084 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 850 पुरुष तथा 234 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 177173 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है।

11043 यात्रियों को उपलब्‍ध कराई आक्सीजन

जिसमें 130721 पुरुष तथा 46452 महिलाएं शामिल हैं। आज 37 यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 11043 यात्रियों को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

Social Media Share

21 thoughts on “केदारनाथ धाम में इस वर्ष के यात्रा सीजन में अब तक सबसे अधिक 130 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

  1. Pingback: pgslot
  2. Pingback: pigspin
  3. Pingback: Kathleen
  4. Pingback: mostbet
  5. Pingback: ufa11k
  6. Pingback: situs toto
  7. Pingback: click
  8. Pingback: visit our website
  9. Pingback: i like this
  10. Pingback: Go X riders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *