प्रदेश में अराजकता का माहौल – बिष्ट
दे.दून : बिजली के दामों में वृद्धि एवम बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ एम डी डी ए कालोनी चंदर रोड डालनवाला में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और झुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर तरफ घोटाले हो रहे है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ।प्रदेश में अराजकता का माहौल है । उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे ऐसे जघन्य अपराध न हो । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि से जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा जिससे जनता में काफी रोष है । कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है सरकार की नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं जिसमें सरकार की सह पर भाजपा के नेताओ की भूमिका रही है । उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत जन हित में बिजली के दाम वापस लेने चाहिए जिससे जनता जो पहले ही महंगाई की मार से आहत है उसे राहत मिल सके । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि अंकिता हत्या कांड से प्रदेश भर में लोगों में काफी गुस्सा है प्रदेश के रिजॉर्ट में सरकार की सह पर आपराधिक घटनाएं हो रही है। देवभूमि की संस्कृति को कलंकित किया जा रहा है प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल है ।प्रदेश में भय का माहौल है भ्रष्टाचार घोटाले हो रहे हैं । उन्होंने स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली मशरूम के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली दिव्या रावत के साथ एक गिरोह द्वारा ठगी की गई जिसकी प्राथमिकता नेहरू कालोनी थाने में दर्ज है जिनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही होनी चाहिए ।जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था के हालत बदहाल है बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नही होती बिना सूचना के घंटों बिजली की कटौती की जाती है जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती मूर्ति देवी पार्षद प्रवेश त्यागी पूर्व पार्षद आनंद त्यागी रोबिन त्यागी महेंद्र रावत मंजू तोमर तजेंदर रावत अनिल रावत रईस फातिमा शशीबाला कनोजिया शमशेर राजकुमार यादव ललित थपलियाल अनिल उनियाल किशन कुमार आदि पुतला दहन में शामिल हुए ।

We stumbled over hre by a digferent website aand thhought
I might as well checfk things out. I like whast I seee so now i
am follopwing you. Look forward to explloring yyour web pzge yet again.