महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 18 से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे

देहरादून/मसूरी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) उत्तराखंड दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर आ रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड में रहेंगे.

नैनीताल: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने चार दिवसीय दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर नैनीताल और अल्मोड़ा में रहेंगे. भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल (Bhagat Singh Koshyari) बनने के बाद पहली बार नैनीताल आ रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रशासन ने भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) 4 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वो अखिल भारतीय किसान मेले में हिस्सा लेंगे. 19 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी सर्किट हाउस हल्द्वानी आएंगे. जहां वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे.

20 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल राजभवन पहुंचेंगे. शाम 4 बजे से कुमाऊं विश्वविद्यालय में बैठक में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद रात्रि विश्राम उनका राजभवन में ही होगा. 21 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल से अल्मोड़ा जाएंगे. 22 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी के साथ बैठक करेंगे. उसी दिन शाम को भगत सिंह कोश्यारी देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

Social Media Share

12 thoughts on “महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 18 से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे

  1. Pingback: vakantie umbrie
  2. Pingback: vox casino
  3. Pingback: axi select

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *