हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग,बदमाश के पैर पर गोली मारकर पकड़ा

crime

हरिद्वार, एजेंसी। उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। वहीं एक बदमाश को और पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

खबर एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना रात की है। जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक और बदमाश को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि कुछ बदमाशों की सूचना मिली थी जिसमें हमारी चेकिंग टीम कुआं खेड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया।

 

Social Media Share