मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तैनात एक होमगार्ड पर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए किशोरी के पिता ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी है।
पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पैसे देने के बहाने घर बुलाया
एक व्यक्ति ने कोतवाली ऋषिकेश को तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाले एक होमगार्ड ने पैसे देने के बहाने घर में बुलाया, उसके साथ अश्लील हरकत की।
किशोरी को अलमारी के पीछे छुपाया
उनकी दूसरी बेटी जब अपनी बहन को देखने के लिए होमगार्ड के घर पर गई तो होमगार्ड ने कहा कि उसकी बहन यहां नहीं है। उसे अलमारी के पीछे छुपा दिया, लेकिन उसकी चप्पल घर पर नजर आई।
दूसरी बेटी ने सारी बात मां को बताई
उनकी दूसरी बेटी ने घर पर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई। मां जब होमगार्ड के घर पहुंची तो अंदर उनकी बेटी मिली, उसे वह घर लेकर आ गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। किशोरी की चिकित्सीय जांच कराई जा रही है। मामला दर्ज कर शीघ्र आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।