कपूर खानदान में खुशियों की लहार छायी हुई हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेटी के जन्म के बाद पूरा परिवार इस बेबी गर्ल को मिलने के लिए उत्सुक हैं.
आलिया के मां बनने के बाद मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन के बड़े अस्पताल के बाहर कपूर और भट्ट फैमिली को स्पॉट किया जा रहा है. दादी नीतू कपूर ने भी अस्पताल जाकर बच्ची को पाने आशीर्वाद दिए. इस दौरान फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को नीतू कपूर को रणबीर और आलिया की बेटी को लेकर नीतू कपूर को कुछ सवाल भी पूछे और नई दादी ने भी बड़ी उत्सुकता से उनके जवाब दिए.
नीतू कपूर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नीतू कपूर ने सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुश हूं. मैं बहुत बहुत खुश हूं. बेबी किस पर गई है आर के या आलिया पर इस सवाल का जवाब देते हुए नीतू बोलीं कि अभी बहुत छोटी हैं ना, आज ही हुई हैं लेकिन बहुत ही क्यूट हैं. इस दौरान आलिया की तबियत के बारें में भी नीतू कपूर ने महत्वपूर्ण अपडेट उनके घर के बाहर मौजूद मीडिया के साथ साझा किया.
नीतू कपूर ने साझा की खुशियां
नीतू कपूर ने कहा कि ‘आलिया एकदम फर्स्ट क्लास है. बिलकुल अच्छी हैं, सब कुछ अच्छा है. रणबीर भी बहुत खुश हैं, बाप बन गया है.’ हाथ जोड़कर फोटो के लिए पोज देते हुए नीतू कपूर ने घर में लक्ष्मी आने की खुशियां मीडिया के साथ साझा की. सोशल मीडिया पर भी नीतू कपूर ने आलिया और रणबीर को बेटी होने की खबर साझा की हैं.इस पोस्ट के नीचे कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनकी बधाइयां दी हैं.
दोस्तों ने दी बधाइयां
नीतू कपूर की इस पोस्ट पर सबसे पहले मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- ‘बधाई हो.’ तो संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने भी उन्हें बधाई दी हैं. इसके अलावा दिया मिर्जा ने दिल वाला आइकन तो कपिल शर्मा फेम अर्चना पूरन सिंह ने ‘बहुत बहुत बधाई हो नीतू. बहुत सारा प्यार नन्हीं परी को.’ कहते हुए कमेंट किया है.