कोटद्वार पुलिस ने पूर्व में हुई एक मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

crime उत्तराखंड

एसएसपी के आदेश पर कोटद्वार पुलिस ने पूर्व में हुई एक मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के पास से पुलिस को चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

कोटद्वार: जनपद पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने डाडामंडी निवासी एक व्यक्ति से बात करने के लिए उनका मोबाइल मांगा था. जिसके बाद वह फोन लेकर फरार हो गया. ऐसे में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी पौड़ी ने कोटद्वार पुलिस को पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं से खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे. ऐसे में कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त गौरव बेबनी निवासी मानपुर को सिम्बलचौड़ तिराहे के पास चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि बीती 26 जून को डाडामंडी निवासी कृपाराम बर्थवाल ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक युवक ने उनका मोबाइल कॉल करने के लिए मांगा और फिर वह फोन लेकर फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर इस घटना का खुलासा करते हुए कोटद्वार निवासी गौरव बेबनी को चोरी के फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल जा रहा है.

Social Media Share