सोमवार से शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता बदरीनाथ धाम पहुंच गए है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता देहरादून से रुद्रप्रयाग पहुंचे।
कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष करन महारा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सात नवंबर से बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद माणा गांव से शुरू होगी।
रविवार को 11:30 से शुरू होगी यात्रा
इसको लेकर विभिन्न जनपदों से कांग्रेसी कार्यकर्त्ता बदरीनाथ धाम पहुंचने शुरू हो गए हैं। रुद्रप्रयाग में ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद ने कार्यकर्त्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष माहरा का काफिला बदरीनाथ के लिए रवाना हुआ। सात नवंबर को सुबह 11:30 पर माणा गांव से यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा, जो पांडुकेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी एवं यात्रा रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेगी।
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में यात्रा के प्रथम चरण का समापन
आठ नवंबर को गोपेश्वर से चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गोचर होते हुए रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में यात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल, जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक मनोज रावत, पीसीसी सदस्य प्रेम सिंह गुसाईं, अर्जुन गहरवार, हरीश गुसाईं, प्रशांत डोभाल ताजवर सिंह खत्री, कनिष्ठ प्रमुख कविंद्र सिंधवाल, मनोहर रावत, दीपक भंडारी, अंशुल जगवान, संजय नेगी उपस्थित थे।
ये नेता पहुंचे चुके हैं बदरीनाथ
वहीं गोपेश्वर में चमोली जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र रावत ने बताया कि कांग्रेस के उत्तराखंड में भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक प्रो जीतराम सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता बदरीनाथ पहुंच चुके हैं।
इन विषयों को जनता के सामने रखेगी कांग्रेस
कांग्रेस के प्रांतीय प्रभारी देवेंद्र यादव भी इस यात्रा में शामिल होने सोमवार को बदरीनाथ पहुंचेंगे। कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रांतीय प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के जनता के साथ किए जा रहे धोखे का पर्दाफाश, तमाम घोटालों, भ्रष्टाचार, वनंतरा कानून व्यवस्था में विफलता भारी बेरोजगारी, शिक्षा में उत्तराखंड का सबसे पिछले स्थान पर आना इन विषयों का मुद्दा जनता के सामने रखा जाएगा।